लोकसभा चुनाव 2024: चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से 50 हजार से अधिक वोटों से आगे

चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से 50 हजार से अधिक वोटों से आगे
  • यूपी में बसपा एक भी सीट पर आगे नहीं
  • यूपी में 35 और सपा 34 सीटों पर आगे
  • कांग्रेस 8 लोकसभा सीटों पर आगे

डिजिटल डेस्क, नगीना। लोकसभा चुनाव के शुरुआती रूझान आने लगे है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में चमके युवा नेता चंद्रशेखर आजाद, अपनी आजाद समाज पार्टी कांशीराम से नगीना लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है। एनडीए और इंडिया गठबंधन की लड़ाई के बीच आजाद समाज पार्टी की चर्चा हो रही है।

एएसपीके चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर नगीना संसदीय सीट से पचास हजार से अधिक वोटों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मदीवार ओम कुमार से आगे चल रहे है। आजाद को अभी तक 1 लाख 39 हजारा 954 मत मिलें हुए है। वोटों की गिनती अभी जारी है। शाम को ये तस्वीर साफ हो जाएगी की नगीना की मतदाताओं ने किस नेता पर भरोसा जताया है। नगीना में बीजेपी दूसरे ,सपा तीसरे और बीएसपी चौथे स्थान पर चल रही है। मतगणनाओं के आंकड़ों के अनुसार उत्तरप्रदेश में बीएसपी सिमटती हुई नजर आ रही है।

Created On :   4 Jun 2024 5:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story