उत्तर प्रदेश: बलिया में बीजेपी नेता के ही दफ्तर पर चला बुलडोजर, प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप, अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पार्टी नेता

बलिया में बीजेपी नेता के ही दफ्तर पर चला बुलडोजर, प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप, अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पार्टी नेता
  • बीजेपी नेता ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप
  • बलिया में बीजेपी नेता के ही दफ्तर पर चला बुलडोजर
  • अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बीजेपी नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के बलिया में बीजेपी नेता के ही घर पर योगी का बुलडोजर चल गया है। जिसकी चर्चा अब जोरों पर है। नगर पालिका प्रशासन के मुताबिक, बीजेपी नेता का दफ्तर अवैध कब्जे पर बनाया गया था। जिसके चलते उसे बुलडोजर से गिराना पड़ा। अब इस पूरे घटना को लेकर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाराज हो गए हैं। साथ ही, अब वह अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठ गए हैं। मंगलवार को बलिया नगर पालिका परिषद जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय के चित्तू पांडेय क्षेत्र स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए बीजेपी जिला उपाध्यक्ष शिविर कार्यालय पर पहुंची। जिसके बाद बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई।

अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे बीजेपी नेता

इसके बाद कार्रवाई के अगले दिन बुधवार को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया। सिंह ने धरना स्थल पर बैनर भी लगाया है। जिसमें लिखा है- 'जिला प्रशासन की अन्यायपूर्ण और तुगलकी कार्रवाई के विरोध में विशाल धरना।'

समाजवादी पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप

धरना पर बैठे सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले 40 साल से वह शिविर कार्यालय पर बैठक करते आ रहे थे। लेकिन, मंगलवार को प्रशासन ने इसे तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले उनसे बात भी नहीं की गई। अगर अधिकारी सरकारी मुलाजिम हैं, तो मैं भी सत्ताधारी पार्टी का पदाधिकारी हूं। सरकार मेरी है। मेरे साथ बैठकर बात कर लेना चाहिए था।'

उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सपा के निर्देश पर काम कर रहा है। प्रशासनिक अधिकारी विपक्षी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र भेजकर अपने अनिश्चिताकलीन धरने की जानकारी दी है।

Created On :   18 Dec 2024 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story