लोकसभा चुनाव 2024: बसपा के बालाघाट प्रत्याशी कंकर की अपनी विधायक पत्नी को नसीहत, बोले- 'कांग्रेस का प्रचार करना है तो चुनाव तक अपनी बहन के घर पर रहें'
- बालाघाट की राजनीति में आमने-सामने पति और पत्नी
- कांग्रेस से विधायक हैं प्रत्याशी कंकर मुंजारे की पत्नी
- पत्नी कांग्रेस की ओर से कर रही प्रचार
चीफ रिपोर्टर, बालाघाट। राजनीति के धर्म संकट ने बालाघाट में पति (कंकर मुंजारे) तथा पत्नी (अनुभा मुंजारे) को आमने-सामने ला दिया है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे इस बार बसपा के टिकट पर बालाघाट संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे ने हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बालाघाट सीट जीती है। चूंकि अनुभा पार्टी की विधायक हैं लिहाजा उन पर कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार के प्रचार की जिम्मेदारी संगठन ने सौंप रखी है। उधर कंकर भी बसपा प्रत्याशी के रूप में अपने घर से प्रचार अभियान चला रहे हैं। ऐसे में संकट यह खड़ा हो गया है कि एक ही घर से दो पार्टियों का प्रचार मुमकिन नहीं है। राजनीतिक धर्मसंकट को देखते हुए कंकर ने अपनी पत्नी अनुभा को नसीहत दी है कि ‘ कांग्रेस का प्रचार करें तो वह घर छोड़ दें और चुनाव तक अपनी बहन के घर पर रहें और कांग्रेस का प्रचार करें।’ कंकर का कहना है कि, एक ही घर से दो पार्टी का प्रचार उनके उसूलों के खिलाफ है।
अनुभा बोलीं - घर में पति और बाहर पार्टी के साथ
कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे की इस बारे में सोच बिल्कुल स्पष्ट है। वे कहती हैं कि यह घड़ी भले ही मेरे लिए धर्मसंकट की घड़ी हो लेकिन मैं कभी अपने पति द्वारा कही बात का विरोध नहीं करती हूं।लेकिन जिस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और विधायक बनने का अवसर दिया वह हर परिस्थिति में उसके यानि कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘ मैं घर में पति धर्म निभाऊंगी और घर से बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में चुनाव में प्रचार करूंगी।’
Created On :   30 March 2024 11:16 PM IST