विधानसभा चुनाव 2023: कल से मध्यप्रदेश के दौरे पर बीएसपी प्रमुख मायावती, ताबड़तोड़ प्रचार कर जनसभाओं को करेगी संबोधित
- अशोकनगर में बीएसपी प्रमुख मायावती की पहली सभा
- निवाड़ी में दूसरी सभा
- प्रत्याशियों के पक्ष में बसपा चीफ जुटाएंगी समर्थन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में पार्टियों के दिग्गजों ने जान फूंक दी है। दिग्गज नेताओं का दौर जारी है। इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार 6 नवंबर को मध्यप्रदेश की चुनावी यात्रा पर है। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती चुनावी दौरे की शुरूआत दो जिले अशोकनगर और निवाड़ी से कर रही है। जहां वो दो जनसभाओं को संबोधित करेगी। बीएसपी नेशनल कॉर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने अपनी सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी।
आपको बता दें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया और दोनों ही दल समर्थित साझा सीटों पर चुनावी मैदान में है। बीएसपी चीफ मायावती दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेगी।
Created On :   5 Nov 2023 8:25 AM GMT