बिहार BPSC आंदोलन: CM हाउस का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर ने जताई नाराजगी

CM हाउस का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर ने जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में रविवार को प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस तक मार्च करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को निकालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ने शुरू कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए सीएम आवास के बाहर बैरिकेडिंग करना शुरू कर दी। बता दें, यह प्रदर्शन प्रशांत किशोर के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम आवास में घुसने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने दूसरी बैरिकेडिंग से पार करने से पहले रोक दिया था।

पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज

पटना के गांधी मैदान से प्रदर्शनकारी छात्र निकलकर जेपी बिहार BPSC आंदोलन: CM हाउस का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर ने जताई नाराजगीगोलंबर तक मार्च की थी। इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस की लाठी से बचने के लिए प्रदर्शनकारी छात्र फ्रेजर रोड से डाक बंगला की ओर भागे।

इस प्रदर्शन को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिय दी। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातीचत में कहा कि सरकार के प्रशासनिक अधिकारी यहां मौजूद थे, उन्होंने हमारे साथियों से बात की है और आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार का कहना है कि छात्रों की 5 सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके। अगर मुख्य सचिव से बात करने के बाद BPSC अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं होते हैं तो कल सुबह सभी एक साथ बैठेंगे। मैं छात्रों से अनुरोध करूंगा कि अभी ऐसा कुछ न करें जो कानून सम्मत न हो। अगर फैसला छात्रों के पक्ष में नहीं होता है, अगर छात्रों के साथ कोई अन्याय होता है तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे।

‘सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर चर्चा के लिए तैयार है’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा यहां पर सरकार के प्रशासनिक अधिकारी यहां मौजूद थे। उन्होंने हमारे साथियों से बात की है और आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार का कहना है कि छात्रों की 5 सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके। अगर मुख्य सचिव से बात करने के बाद BPSC अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं होते हैं तो कल सुबह सभी एक साथ बैठेंगे। मैं छात्रों से अनुरोध करूंगा कि अभी ऐसा कुछ न करें जो कानून सम्मत न हो। अगर फैसला छात्रों के पक्ष में नहीं होता है, अगर छात्रों के साथ कोई अन्याय होता है तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे।

छात्रों का जीवन बर्बाद हो रहा है - प्रशांत किशोर

बता दें, हाल ही में गांधी मैदान से प्रशांत किशोर ने प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एक दिन नारे लगाने से कुछ नहीं होगा। प्रदेश में छात्रों का जीवन कई सालों से बर्बाद हो रहा है। यह लड़ाई लंबे समय तक चलानी होगी और इसे अंजाम तक पहुंचाना होगा। किसान आंदोलन का उदाहरण देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दिल्ली में किसान सालों तक डेरा डालकर बैठे थे, तभी कुछ हुआ।

छात्रों को एकमुश्त रहने की कही बात

जन सुराज पार्टी के चीफ ने प्रदर्शनकारी छात्रों से कहा था कि बिहार में डोमिसाइल नीति में बदलाव, पेपर लीक और नौकरियों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है तो बिहार के छात्रों को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी।

Created On :   29 Dec 2024 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story