अंबेडकर बयान मामले को लेकर तनाव: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में कांग्रेस के ऑफिस में की तोड़फोड़, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के ऑफिस में की तोड़फोड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। ऐसे में वे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी बरसाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले कांग्रेस कार्यालय के दरवाजे तोड़े। इसके बाद कुछ कार्यकर्ता ऑफिस के अंदर भी दाखिल हुए। पुलिस वहां मौजूद थी। उन्होंने घटनास्थल पर तनाव देखने के बाद कार्रवाई की। जिसके चलते कुछ बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।
अंबेडकर बयान मामले को लेकर तनाव
बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर दिखाई दे रहा है। विपक्ष लगातार संसद के बाहर अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा कर रहा है। वहीं, बीजेपी नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।
दरअसल, बीते दिन मंगलवार को अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
Created On :   19 Dec 2024 6:20 PM IST