विधानसभा चुनाव 2023: मध्य प्रदेश को लेकर बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, 17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

मध्य प्रदेश को लेकर बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, 17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
  • एमपी के लिए बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट
  • 17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश को लेकर अपनी छठवी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में दो प्रत्याशियों के नाम शामिल है। इससे पहले बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों वालों राज्य के 228 उम्मीदवारों की घोषणा पांच चरणों में कर चुकी है।

बीजेपी की छठवी सूची में गुना और विदिशा के प्रत्याशियों के नाम शामिल है। गुना से श्री पन्ना लाल शाक्य जबकि विदिशा से श्री मुकेश टंडन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने जा रहा है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होंगे जबकि इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Created On :   29 Oct 2023 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story