इंदौर में बेखौफ हमलावर: बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी, पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है मामला
- इंदौर में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी
- पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम मोनू कल्याण बताया जा रहा है। घटना इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में हुई है। विधानसभा इंदौर-3 में मोनू की अच्छी खासी पकड़ थी। मृतक मोनू कल्याण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के खास लोगों में से थे।
रविवार सुबह गोली लगने के बाद जब कल्याण को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे तब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है। हमलावर पीयूष और अर्जुन ने मोनू को गोली एमजी रोड के थाना क्षेत्र के चिमनबाग में मारी है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फरार है, दोनों की तालाश जारी है। पुलिस ने उनके घरों पर भी नजर रखी हुई है।
बाइक से आए हमलावरों ने चलाई गोली
यह घटना तब हुई जब मोनू रविवार की सुबह किसी रैली की तैयारी करके घर लौट रहा था। तब दो हमलावर बाइक पर आए और मोनू से बात करने लगा। इसी दौरान पीछे बैठे हमलावर अर्जुन ने मोनू पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि मोनू के साथ-साथ उसके दोस्त भी रैली में उसकी मदद करने गए थे। उन पर भी हमलावरों ने जमकर गोली चलाई थी। लेकिन मोनू के दोस्त बच गए।
मृतक मोनू के परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय मृतक मोनू के परिवारवालों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आश्वशन दिलाया है कि सरकार उन्हें इंसाफ दिलाकर ही रहेगी। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
Created On :   23 Jun 2024 3:42 PM IST