लोकसभा चुनाव 2024: असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा बोले वापस लेंगे पीओके

असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा बोले वापस लेंगे पीओके
  • कांग्रेस सरकार में पीओके को लेकर कोई चर्चा नहीं
  • 300 सीटें मिलीं तो भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया
  • 400 सीटें जीतने पर मथुरा में कृष्णजन्मभूमि स्था और वाराणसी में मंदिर बनाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके भी वापस लेंगे। सीएम सरमा ने अपने एक बयान में कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी को 300 सीटें मिलीं तो अयोध्या में राम मंदिर बनाया। यहीं नहीं सीएम सरमा ने आगे कहा कि अगर इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीटें जीतने में सफल रही तो मथुरा में कृष्णजन्मभूमि स्थान पर और वाराणसी में मंदिर बनाए जाएंगे।

सरमा ने कांग्रेस सरकार की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो हमें बताया गया कि एक कश्मीर भारत में है और एक पाकिस्तान में। संसद में इस बात की चर्चा कभी नहीं हुई कि पीओके असल में हमारा है। अभी पीओके में हर दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और पाकिस्तान में लोग भारत का तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर मोदी को 400 सीटें मिलीं तो पीओके भी भारत का हिस्सा होगा और इसकी शुरुआत भी हो गई है। हम इसे वापस लेकर रहेंगे।

आपको बता दें पीओके में पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ आटा बिजली दर की बढ़ती कीमतों और अन्य महंगाई को लेकर पीओके में सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पीओके में जारी हंगामे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पीओके भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा।

Created On :   15 May 2024 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story