अमित शाह पहुंचे भोपाल, भाजपा दफ्तर में बैठक का दौर जारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच चुके हैं। स्टेट हैंगर और पार्टी दफ्तर में उनका जोरदार स्वागत हुआ। पार्टी कार्यालय में अमित शाह के पहुंचने के बाद बैठक का दौर भी शुरू हो गया। राजधानी भोपाल में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री का भोपाल दौरा हो रहा है, वे यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह के साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी भोपाल पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक कर रहे हैं। शाह बैठक करने के बाद रात लगभग पौने बारह बजे भोपाल विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली रवाना होंगे।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों ही पार्टी ने राज्य में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का रविवार को इंदौर प्रवास हुआ था और उन्होंने वहां पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। यादव के दिल्ली लौटते ही शाह का भोपाल प्रवास तय हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री के अचानक तय हुए इस प्रवास को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है, इसकी वजह भी है क्योंकि राज्य विधानसभा का सत्र भी मंगलवार से शुरु हुआ है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2023 11:49 PM IST