फैसले पर कायम ट्रंप: टैरिफ पर 'नो कॉम्प्रोमाइज' मूड में अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराई सख्ती की बात, किसी भी देश को नहीं मिलेगी ढील

टैरिफ पर नो कॉम्प्रोमाइज मूड में अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराई सख्ती की बात, किसी भी देश को नहीं मिलेगी ढील
  • अमेरिका के टैरिफ के ऐलान को लेकर बवाल
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सख्त रुख
  • किसी भी देश को ढील नहीं देने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत समेत अन्य देशों पर टैरिफ लगाने के ऐलान से हलचल तेज है। इस बीच उन्होंने सोमवार को एयर फोर्स वन में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने के फैसले पर रुख साफ किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी देशों पर टैरिफ लगाएंगे।

टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप का सख्त रुख

दरअसल, शुरुआत में अमेरिका ने उन देशों पर टैरिफ लगाने के बात कही थी जो अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं या व्यापार असंतुलति होने पर आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ट्रंप ने कहा था, "उन्होंने हमें इस तरह ठगा है जैसा इतिहास में किसी देश ने कभी नहीं ठगा है और हम उनके साथ उनसे कहीं ज्यादा अच्छा व्यवहार करने जा रहे हैं लेकिन फिर भी यह देश के लिए बहुत बड़ी रकम है।"

एयर फोर्स वन विमान में अमेरिका राष्ट्रपति ने मीडिया से चर्चा में कहा, "हम सभी देशों के साथ शुरुआत करेंगे, इसलिए देखते हैं क्या होता है।" इस बीच माना जा रहा है कि अंतिम समय में डोनाल्ड ट्रंप उन धमकी भरे टैरिफ में से कुछ चीजों को वापस ले सकते हैं। हालांकि, ट्रंप ने यह भी साफ करते हुए कहा कि यह केवल कुछ मुट्ठी भर देशों के बारे में नहीं है जो प्रभावित होंगे। उन्होंने सिर्फ 10 या 15 देशों के बारे में कोई बात नहीं की है। हम सभी देशों के बारे में बात कर रहे हैं। इसमें किसी भी तरह का कटऑफ नहीं रहेगा।

कटऑफ में किसी भी देश को नहीं मिलेगी ढील

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि वे उन देशों के साथ अधिक अच्छे, अधिक उदार और दयालु होंगे जो अमेरिका पर शुल्क लगाते हैं। उन्होंने कोई आंकड़ा दिए बिना दावा किया, "शुल्क उन देशों की तुलना में कहीं अधिक उदार होंगे जो हमारे साथ थे, जिसका मतलब है कि वे उन देशों की तुलना में अधिक दयालु होंगे जो दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ थे।"

Created On :   31 March 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story