शर्मसार: लखनऊ में ऑपरेशन के नाम पर उगाही के आरोप, जांच शुरू
- ऑपरेशन के नाम पर पैसा वसूल
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मामला के हजरतगंज स्थित
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के डॉक्टर का कारनामा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं। मरीज की शिकायत का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। उन्होंने अस्पताल के निदेशक को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि पारा निवासी महिला की बच्चेदानी में गांठ थी। परिजन मरीज को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। जांच में बच्चेदानी में गांठ की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। ऑपरेशन के लिए सरकार द्वारा तय 400 रुपये फीस जमा की। जिसकी रसीद उन्हें मिली।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के एवज में 5,000 रुपये अतिरिक्त मांगे। परिजनों ने इतने पैसे देने में असमर्थता जाहिर की। इस पर महिला का ऑपरेशन टाल दिया गया। दुखी परिजनों ने किसी तरह पैसे जुटाये। पैसे डॉक्टर को दिए। उसके अगले दिन डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी की छवि को धूमिल करने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2023 7:16 PM IST