उत्तर प्रदेश सियासत: मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, अब डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक का आया बयान

मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, अब डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक का आया बयान
  • मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
  • अब डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक का आया बयान
  • सनातन धर्म का विरोध करने लगे हैं- बीजेपी नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव निराश हो चुके हैं। विधानसभा के उपचुनाव में 10 में से 8 सीटें वे बुरी तरह से हार गए। यही वजह है कि महाकुंभ में उमड़ी जनआस्था उन्हें भा नहीं रही है। अखिलेश यादव भाजपा का विरोध करते करते सनातन धर्म का विरोध करने लगे हैं।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व पटल पर हर क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। करोड़ों की संख्या में लोग स्नान करके अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं। यही भारत की मजबूती का प्रतीक है। कुंभ का आयोजन पहले भी होता रहा है लेकिन पहले कभी किसी सरकार ने इस ओर इतना ध्यान नहीं दिया।

जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा?

इससे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- जो लोग मर गए हैं या निर्वाचन क्षेत्र से पलायन कर गए हैं, उनके नाम पर भी वोट डाले गए। क्या अधिकारियों की तैनाती उनकी जाति के आधार पर की जाएगी? वे यह सब एक निर्वाचन क्षेत्र में कर सकते हैं लेकिन 403 निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं। हम 2027 के चुनावों के लिए और भी बेहतर तरीके से तैयार होंगे।

Created On :   15 Feb 2025 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story