मध्य प्रदेश में 'आप' को झटका: AAP के भोपाल ऑफिस पर लगा ताला, नहीं जमा किया था तीन महीने का किराया, बिजली बिल का भी 6 महीने से नहीं हुआ है भुगतान
- AAP के भोपाल ऑफिस पर लगा ताला
- नहीं जमा किया था तीन महीने का किराया
- बिजली बिल का भी 6 महीने से नहीं हुआ है भुगतान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। राजधानी भोपाल में मौजूद आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर ताला लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने तीन महीने का मकान किराया जमा नहीं किया है। जिसके चलते मकान मालिक ने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने किराए के साथ 6 महीने का बिजली बिल भी नहीं भरा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी ने 3 महीने का 60 हजार रुपए का किराया जमा नहीं किया है। इसके अलावा पार्टी ने 6 महीने का बिजली बिल भी नहीं भरा है। आरोप है कि जब पार्टी ऑफिस को फोन किया जाता है तो धमकी दी जाती है और कई बार फोन भी नहीं उठाया जाता है।
मकान केयरटेकर विवेक गंगलानी का बयान
मकान के केयरटेकर विवेक गंगलानी ने बताया कि पार्टी से जब किराया और बिजली बिल जमा करने को कहा जाता है तो उसे धमकी मिलती थी। केयरटेकर ने कहा कि हमने पार्टी ऑफिस नेता से सेटलमेंट की भी बात की थी लेकिन पार्टी वाले नहीं माने। जिसके बाद यह कदम उठाना पड़ा।
केयरटेकर ने कहा कि पार्टी से डिपॉजिट का पैसा लिया गया था, लेकिन वह मुझ तक नहीं पहुंचा। इसके अलावा पार्टी ने 2 महीने का किराया काफी मुश्किल से दिया था। फोन करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है। पार्टी के मीडिया विंग एक पदाधिकारी ने बताया कि किराए की राशि और किराया जमा करने का समय कोई ज्यादा नहीं है। इसे बेमतलब बढ़ाया जा रहा है।
Created On :   1 March 2025 6:03 PM IST