दिल्ली AAP मीटिंग: AAP का बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया के हाथों पंजाब की कमान, इन राज्यों को भी लेकर किया बड़ा ऐलान!

- आम आदमी पार्टी ने लिया बड़ा फैसला
- पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को बनाया पार्टी अध्यक्ष
- गुजरात और गोवा को लेकर भी लिया बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की तरफ से 21 मार्च को बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली आम आदमी पार्टी के नए पार्टी अध्यक्ष बनाए गए हैं, जो कि पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जिम्मेदारी ली है। क्योंकि पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बना दिया है।
मनीष सिसोदिया को क्या जिम्मेदारी मिली?
आम आदमी पार्टी की तरफ से अहम राज्यों में से एक पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दे दी गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ के प्रभारी का पद राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है। गोवा के प्रभारी की जिम्मेदारी पंकज गुप्ता को दी गई है। इन सभी फैसलों से साफ हो रहा है कि पंजाब, गुजरात के साथ-साथ गोवा और छत्तीसगढ़ पर पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई है। इन सभी फैसलों से बीजेपी के अलावा आम आमदी पार्टी कांग्रेस को भी भारी टक्कर देने में लगी हुई है।
बैठक में कौन-कौन था मौजूद?
दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी की हार के बाद से ही संगठन में बदलाव होने की उम्मीदें लगाई जा रही थीं। इस सभी के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक की गई थी। इस बैठक में संगठन के कई बड़े नेता शामिल थे, जिसमें महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, आतिशी, इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर में किसको मिलेगी जिम्मेदारी?
जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी के बारे में जानें तो, यहां पर जम्मू-कश्मीर में मेहराज मलिक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें, वो प्रदेश में आम आदमी पार्टी के इकलौते और पहले विधायक हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से ये फैसले ऐसे समय लिए गए हैं जब उसको हाल ही में दिल्ली में हार मिली थी। पार्टी के सामने पंजाब को बचाने की चुनौती है ही, जिसके लिए पार्टी ने मनीष सिसोदिया पर उम्मीद जताई है।
पार्टी ने लिए छह बड़े फैसले
दिल्ली विधानसभा के निर्णय आने के बाद से ही मनीष सिसोदिया पंजाब में काफी ज्यादा एक्टिवली काम कर रहे थे। विपक्षी दलों की तरफ से इन पर सवाल भी उठाए गए थे। हाल ही में अरविंद केजरीवाल भी पंजाब दौरे के लिए पहुंचे थे और वहां से वापस आने के बाद उन्होंने छह बड़े फैसले भी लिए हैं।
आम आदमी पार्टी की PAC बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले गुजरात, गोवा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए गुजरात- प्रभारी- गोपाल राय जी सह प्रभारी- दुर्गेश पाठक जी गोवा- प्रभारी- पंकज गुप्ता जी सह प्रभारी- अंकुश नारंग जी, आभास चंदेला जी… pic.twitter.com/4MNpzTChzx
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2025
यह भी पढ़े -पाकिस्तान अफगान शरणार्थियों के निर्वासन की समय सीमा नजदीक, अधिकारियों में भ्रम की स्थिति
Created On :   21 March 2025 3:03 PM IST