दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आप नेता सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा सीट से शिक्षा घोषणा पत्र जारी किया, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का किया वादा
- सिसोदिया को दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जनक कहा जाता है
- जंगपुरा विधानसभा सीट से सिसोदिया चुनावी मैदान में
- विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव करने का काम करूंगा-सिसोदिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव में पूरी ताकत से उतरने का मन बना लिया है। एक के बाद एक एक कर आप आदमी पार्टी की आतिशी सरकार व अरविंद केजरीवाल कई घोषणा करने में लगे हुए है। इसी बीच दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अलग से शिक्षा घोषणा पत्र जारी किया है। आपको बता दें अरविंद केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम के साथ शिक्षा मंत्री रहे सिसोदिया को दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जनक कहा जाता है। उन्होंने अलग से शिक्षा घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा जंगपुरा के बच्चों का भविष्य संवारने की बात कही।
पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ने शिक्षा घोषणा पत्र में शिक्षा के महत्व को बताते हए क्षेत्र के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में बदलाव करने का वादा जनता से किया है। उन्होंने कहा मैंने शिक्षा मंत्री रहते हुए दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक ठोस नींव तैयार की है। अब जंगपुरा से विधायक बनने के बाद विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव करने का काम करूंगा।
सरकारी स्कूलों में जरूरी सभी शैक्षिक सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने ये भी कहा प्राइवेट स्कूल की मनमानी फीस पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही, हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू के साथ उन भारतीय भाषाओं के टीचर्स भी रखे जाएंगे जो वहां पढ़ने वाले बच्चों की मातृ भाषा है।
सिसोदिया ने कहा बच्चों की अच्छी शिक्षा ही किसी परिवार की तरक्की का एकमात्र माध्यम है। सभी परिवार चाहते है कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर बड़ा होकर एक सफल और प्रतिष्ठित व्यक्ति बने।
Created On :   29 Dec 2024 4:04 PM IST