सुरक्षा: पहलगाम हिंसा को मनोहर लाल ने बताया 'असहनीय', बोले- पाकिस्तान को दे रहे हम माकूल जवाब

पहलगाम हिंसा को मनोहर लाल ने बताया असहनीय, बोले- पाकिस्तान को दे रहे हम माकूल जवाब
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना जताई।

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना जताई।

उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना कृत्य देश के लिए असहनीय दुख है। खट्टर ने कहा कि शहीद विनय एक होनहार सैनिक थे, जिनके परिवार ने उन्हें देश सेवा के लिए तैयार किया था।

पहलगाम में सोमवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वे दो दिवसीय नेपाल दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने नेपाली प्रधानमंत्री से इस घटना पर चर्चा की। दोनों देशों के नेता पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि कश्मीर और नेपाल जैसे पर्यटन स्थल भारत और नेपाल की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरा छोड़कर तुरंत स्वदेश लौटने के बाद कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए गए। भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया, पाकिस्तानी उच्चायोग को खाली करने का आदेश दिया और भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई तक देश छोड़ने को कहा। इसके अलावा, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया।

खट्टर ने कहा, “यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। अगर उसने आतंकी गतिविधियां जारी रखीं, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक है, जिसमें सभी दलों ने इस हमले की निंदा की।

खट्टर ने कहा कि पूरा देश एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार कश्मीर के लोग आतंकवाद के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं। हमले के बाद कश्मीर में बाजार बंद रहे और स्थानीय लोग इस कृत्य के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

खट्टर ने कहा, “अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर शांति के रास्ते पर बढ़ रहा था। अब स्थानीय लोग भी आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम हर कीमत पर ऐसी घटनाओं को रोकेंगे।”

खट्टर ने शहीद विनय के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार आतंकियों को करारा जवाब देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story