टेलीविजन: सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर बख्तियार ईरानी ने शेयर किया पुराना वीडियो, लिखा खूबसूरत नोट

सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर बख्तियार ईरानी ने शेयर किया पुराना वीडियो, लिखा खूबसूरत नोट
मशहूर एक्टर बख्तियार ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने उनके साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया, जो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सचिन को जन्मदिन की बधाइयां दी और साथ ही बताया कि उन्होंने उनसे क्या सीखा है।

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर बख्तियार ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने उनके साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया, जो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सचिन को जन्मदिन की बधाइयां दी और साथ ही बताया कि उन्होंने उनसे क्या सीखा है।

बख्तियार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर की है, दरअसल वह एक ब्रांड का विज्ञापन है, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ काम किया था। तब बख्तियार काफी छोटे थे। इस विज्ञापन के वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सचिन सर, आपने मुझे सिखाया है कि स्किल के साथ-साथ कड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। आज क्रिकेट खेल रहे सभी भारतीयों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।''

सचिन के इस खास दिन पर उनकी लाडली बेटी सारा ने खास तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया। सारा ने इंस्टाग्राम पर कई यादगार तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''एक ऐसे व्यक्ति.. जिन्होंने मुझे किसी से डरना नहीं, बल्कि सभी का सम्मान करना सिखाया, जिन्होंने कई चोटों के बावजूद मुझे उठाया, जिन्होंने मेरे फोटो शूट में अपना मजाकिया अंदाज शामिल किया, सबसे जरूरी बात, जिन्होंने मुझे मौज-मस्ती करना, खूब हंसना और लाइफ को एन्जॉय करना सिखाया, वह हैं मेरे बाबा... हैप्पी बर्थडे बाबा''

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट छोड़े एक दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन आज भी उनके बनाए गए कई रिकॉर्ड्स को कोई तोड़ नहीं पाया है। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 सेंचुरी लगाई। उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी शराब और तंबाकू का विज्ञापन नहीं किया। वे लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story