सुरक्षा: केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए टीएमसी विधायक सुजॉय हाजरा

कोलकाता, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सुजॉय हाजरा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सुरक्षा चूक पर सवाल उठाते हुए इसकी गहन जांच की मांग की और कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए।
साथ ही, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया।
आईएएनएस से बातचीत में हाजरा ने कहा, “पहलगाम हमले की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पुलवामा हमले के बाद भी जांच में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। इस बार भी केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि इतने संवेदनशील इलाके में सुरक्षा में चूक कैसे हुई? पर्यटन सीजन में जब इतने सारे लोग कश्मीर जाते हैं, तो वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे?”
उन्होंने सवाल उठाया कि जब बंगाल में बीजेपी नेताओं को भारी सुरक्षा दी जाती है, तो कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ऐसा क्यों नहीं किया गया।
हाजरा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इस हमले से कश्मीर का पर्यटन उद्योग प्रभावित होगा, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। कई टूर ऑपरेटरों ने बुकिंग रद्द कर दी हैं। केंद्र सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए और इसकी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।”
उन्होंने ऑल पार्टी मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि गृहमंत्री ने भी माना है कि कुछ कमियां रहीं।
टीएमसी विधायक ने बीजेपी और आरएसएस पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “आरएसएस का मकसद देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे और संविधान को कमजोर करना है। वे विकास की बात नहीं करते, सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगते हैं। देश की आजादी के समय आरएसएस ने अंग्रेजों का साथ दिया था। आज वे धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।”
हाजरा ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि वहां महिलाओं पर अत्याचार के समय आयोग चुप रहा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बोले, “हमारी पार्टी केंद्र सरकार के हर सख्त कदम का समर्थन करेगी, लेकिन सरकार को पहले देश के विकास और एकता पर ध्यान देना चाहिए।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 1:28 PM IST