रक्षा: बीकानेर दौरे पर बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग बोले, "सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित"

बीकानेर दौरे पर बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग बोले, सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) एमएल गर्ग ने शुक्रवार को बीकानेर का दौरा कर सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

बीकानेर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) एमएल गर्ग ने शुक्रवार को बीकानेर का दौरा कर सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

आईजी गर्ग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीमा पार से होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया, "हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी आतंकी या अवांछित गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बीएसएफ पूरी तरह तैयार है।" उन्होंने आमजन से डरने के बजाय सतर्क रहने की अपील भी की।

आईजी गर्ग ने बताया कि सीमा क्षेत्र में ड्रोन टेक्नोलॉजी का व्यापक उपयोग करते हुए निगरानी को और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा, "चप्पे-चप्पे पर हमारी नजर है। ड्रोन से संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।"

भीषण गर्मी के मद्देनजर जवानों के स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने सभी बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) पर कूल रूम स्थापित किए हैं। साथ ही नर्सिंग असिस्टेंट्स की तैनाती कर तत्काल चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। गर्ग ने बताया कि सीमा क्षेत्र का तापमान वर्तमान में 44 डिग्री तक पहुंच चुका है और मौसम विभाग के अनुसार यह 56 डिग्री तक जा सकता है। उन्होंने कहा, "जवानों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

बीएसएफ द्वारा सीमावर्ती गांवों के विकास में भी सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। गर्ग ने बताया, "हम न केवल सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, बल्कि गांवों में सड़क, बिजली और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।"

आईजी गर्ग ने यह भी जानकारी दी कि श्रीगंगानगर जिले में स्मार्ट फेंसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे शीघ्र ही पूरे राजस्थान सीमा क्षेत्र में विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "स्मार्ट फेंसिंग से घुसपैठ और तस्करी जैसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।"

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और समन्वय से कार्य कर रही हैं। घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल सतर्क रहना जरूरी है।"

बीकानेर दौरे के दौरान आईजी गर्ग ने सेक्टर मुख्यालय में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और एसपी कवेंद्र सागर, कमांडेंट एन.एम. शर्मा, डीसीजी महेश चंद्र जाट तथा खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। बैठक में संभावित खतरों और सुरक्षा समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आईजी गर्ग ने जैसलमेर और बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्रों का भी दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था, जो बीएसएफ की लगातार सतर्कता और तत्परता का प्रमाण है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story