सिनेमा: टाइगर श्रॉफ के सहारे बदला लेना चाहता था आरोपी, मुंबई पुलिस ने धर दबोचा

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की धमकी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर गलत सूचना दी थी, कि एक्टर को मारने के लिए 2 लाख रुपये दिए गए थे।
आरोपी की पहचान 35 वर्षीय मनीष कुमार सुजिंदर सिंह के रूप में हुई और वो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। वह मुंबई में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था। वह तनख्वाह न मिलने के कारण अपने मैनेजर और सुपरवाइजर पर काफी गुस्सा था और उनसे बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसने यह कदम उठाया और मुंबई पुलिस को बताया कि इन्हीं दोनों ने टाइगर श्रॉफ को मारने की सुपारी दी है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि सिक्योरिटी कंपनी ट्रिग के कुछ लोग एक्टर टाइगर श्रॉफ की हत्या करने जा रहे हैं। उनकी हत्या के लिए हथियार और दो लाख की सुपारी भी दी गई है। इस फोन कॉल के बाद पुलिस हरकत में आई और फौरन जांच शुरू कर दी। जांच में जब सूचना को गलत पाया गया, तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और उसे पंजाब के कपूरथला से हिरासत में लिया गया। फिलहाल, पूछताछ जारी है।
आए दिन अभिनेताओं को जान से मारने की धमकी मिलती रही है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आता है। सलमान को भी कंट्रोल रूम में इसी तरह की धमकी भरी कॉल आई थी। उन्हें कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उनके मुंबई स्थित घर में दो बाइक सवारों ने फायरिंग भी की थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया।
टाइगर श्रॉफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह 'बागी' में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। इसके अलावा, उन्होंने 'ए फ्लाइंग जट्ट', 'मुन्ना माइकल', 'हीरोपंती 2', 'वॉर', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'गणपत', 'बागी-2', 'बागी 3' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया। वह अब 'बागी 4' की तैयारियों में जुटे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 9:55 AM IST