टेलीविजन: 'माटी से बंधी डोर' में आएगा नया मोड़, रणविजय व वैजयंती की होगी शादी
मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी का पॉपुलर सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में अब बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में एक्टर अंकित गुप्ता, रणविजय के किरदार में हैं। वहीं रेशम जया के रोल में हैं। फिलहाल, एपिसोड में रणविजय और जया की शादी की तैयारियां चल रही हैं।
'माटी से बंधी डोर' महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बैकड्रॉप पर आधारित है। इसमें रुतुजा बागवे, वैजयंती (वैजू) की भूमिका में हैं। वह पैसे कमाने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए खेतों में काम करती हैं। उसका लक्ष्य अपनी जीवनशैली को सुधारकर गांव के विकास में योगदान देना है।
वैजू जब से रणविजय से मिली है, उसके बाद उसकी जिंदगी में काफी बदलाव आ रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक अजीब सी परिस्थितियों में वैजयंती और रणविजय की शादी होते हुए देखेंगे।
वैजू ने जया और रणविजय की शादी की संगीत रस्म के लिए स्पेशल गरबा नाइट्स का प्लान किया है।
रणविजय और जया की लव स्टोरी कॉलेज के दिनों से शुरू हुई थी, इसमें कई मुश्किलें आईं। लेकिन अब आखिरकार दोनों एक साथ हैं और शादी के लिए तैयार हैं।
इस सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए, अंकित ने कहा, "रणविजय और जया अपनी जिंदगी में उथल-पुथल से गुजरे हैं। मुश्किल हालातों के चलते दोनों अलग हो गए थे, लेकिन अब जबकि नियति ने कुछ और ही सोच रखा है, रणविजय और जया शादी कर रहे हैं, और उनकी शादी की रस्में पूरे जोरों पर हैं।"
एक्टर ने कहा, "क्या रणविजय और जया की लव स्टोरी अपनी मंजिल तक पहुंचाएगी, या फिर किस्मत को कुछ है और ही मंजूर?"
शो में देखना दिलचस्प होगा कि कैसे वैजयंती इस अनचाही शादी में प्यार को ढूंढती है, साथ ही अपनी जीवनशैली को ठीक करने और अपने गांव को बेहतर बनाने के अपने सपनों को जिंदा रखती हैं।
'माटी से बंधी डोर' स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 4:34 PM IST