राजनीति: सिसोदिया की बेल पर 'आप' दफ्तर में बंटी मिठाई, परिवार में भी खुशी की लहर
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है। परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा, सत्यमेव जयते।
मनीष सिसोदिया के घर के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी सभी नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लंबे समय बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है और जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी और उनके घर पर खुशी का माहौल है।
दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जनक बताती है। उनकी जमानत पर इंडिया गठबंधन की तरफ से भी अब बयान आना शुरू हो गया है। सांसद मीसा भारती ने कहा है कि लंबे समय के बाद मनीष सिसोदिया को बेल मिली है, वैसे और पहले न्याय होना चाहिए था।
इसके साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सत्यमेव जयते लिखकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते लिखा।
मनीष सिसोदिया की बेल के बाद अब आम आदमी पार्टी काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के नेता लगातार इस गिरफ्तारी को केंद्र की साजिश बता रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 1:20 PM IST