बॉलीवुड: पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और मैनेजर के साथ वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान
![पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और मैनेजर के साथ वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और मैनेजर के साथ वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202405203164175.jpeg)
मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान, बड़े बेटे आर्यन खान और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ सोमवार को मुंबई में वोट डाला।
मेगास्टार, जिन्हें पिछली बार 'डंकी' फिल्म में देखा गया था, ने मतदान केंद्र जाने के लिए ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी, जिसे उन्होंने डेनिम के साथ पेयर किया। उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे, जबकि आर्यन ने वाइट प्रिंटेड स्वेटशर्ट चुनी और गौरी वाइट कुर्ते में नजर आईं।
इससे पहले, शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलने की अपील की।
शाहरुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ''जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के चलते हमें इस सोमवार (20 मई) को महाराष्ट्र में मतदान के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए भारतीय होने के अपने कर्तव्य को निभाएं और अपने देश के सबसे बड़े हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें और वोट देने के अधिकार को बढ़ावा दें।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 4:38 PM IST