राजनीति: महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पीएजीडी को 'तोड़ने' का आरोप लगाया
श्रीनगर, 8 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पीडीपी से राय लिए बिना लोकसभा चुनावों के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की घोषणा करके पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) को तोड़ने का आरोप लगाया।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सीटों के अधिकार पर सवाल उठाने वाले उमर अब्दुल्ला के बयान पर महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, ''हम चाहते थे कि पीएजीडी जारी रहे, लेकिन उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि यह गठबंधन का हिस्सा नहीं है।''
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के 'एकतरफा' फैसले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतारने के एनसी के फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
पूर्व सीएम मुफ्ती ने संकेत दिया कि पीडीपी अब कांग्रेस के साथ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करेगी।
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएजीडी गठबंधन के टूटने पर भी अफसोस जताया और इसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के एकतरफा फैसले को जिम्मेदार ठहराया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 7:44 PM IST