बॉलीवुड: ...तो शाहरुख खान की वजह से राजकुमार राव ने पकड़ी एक्टिंग की राह, एक्टर ने खुद उठाया इस राज से पर्दा

...तो शाहरुख खान की वजह से राजकुमार राव ने पकड़ी एक्टिंग की राह, एक्टर ने खुद उठाया इस राज से पर्दा
अपनी शानदार अदाकारी के दम पर बेशुमार लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि अगर आज वो अभिनय की दुनिया में हैं, तो इसकी सबसे बड़ी वजह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान हैं।

मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। अपनी शानदार अदाकारी के दम पर बेशुमार लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि अगर आज वो अभिनय की दुनिया में हैं, तो इसकी सबसे बड़ी वजह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान हैं।

दरअसल, अभिनेता के इस खुलासे की सबसे बड़ी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वो वीडियो है, जिसमें किंग खान राजकुमार रॉव का आयकॉनिक डायलाग 'विक्की प्लीज' कहते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी संबंध में राजकुमार ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए खुशी की बात है। मैं शाहरुख खान के डायलॉग न जाने कब से बोलता आ रहा हूं और अभी भी बोलता हूं। मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं।"

उन्होंने कहा, "जब उनकी तरह का कोई शख्स मेरी लाइन (डायलॉग्स) बोलता है तो मुझे बेहद खुशी होती है। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। सच कहूं, तो आज अभिनय की दुनिया में आने की प्रमुख वजह शाहरुख खान ही हैं।"

वहीं, जब राजकुमार राव से पूछा गया कि आखिर वो कौन-सा एक्टर है, जिसे वो तहे दिल से सम्मान देते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, "वो मेरे लिए हमेशा से ही एक बड़े स्टार रहेंगे। स्क्रीन पर अगर कोई भी अपनी शानदार अदाकारी से मुझे प्रभावित करता है, प्रेरित करता है, उत्साहित करता है, तो वह मेरे लिए स्टार है।"

बता दें कि राजकुमार राव की स्त्री-2 हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय के दम पर प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। इसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। महज 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ कमा चुकी है। इस तरह यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। इससे पहले, ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने वैश्विक स्तर पर 337.20 करोड़ की कमाई की थी।

राजकुमार राव से पूछा गया कि वह अपनी एक्टिंग को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए क्या कुछ करते हैं?, तो इस पर एक्टर ने कहा, "मुझे इस बारे में नहीं पता। सच कहूं, तो मैं सिर्फ अपने काम के प्रति ईमानदार रहने की कोशिश करता हूं। इसके अलावा, मैं ज्यादा सोचता नहीं। जो रोल मुझे अदा करने के लिए दिया जाता है, उसे निभाने के लिए मैं जीतोड़ मेहनत करता हूं। शायद मेरी वही मेहनत लोगों को स्क्रीन पर दिखती है।"

इस बीच, जब एक्टर से पूछा गया कि वो अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए क्या कुछ करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं सिर्फ कोशिश करता हूं और जो अभिनय मुझे दिया जाता है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी तरफ से भरसक प्रयास करता हूं। बिल्कुल, मैं बहुत मेहनत करता हूं, जो भी रोल मुझे दिया जाता है, तो पर्दे पर बखूबी उतारने के लिए मैं अपना सबकुछ लगा देता हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Aug 2024 7:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story