टेलीविजन: 'प्यार का पहला अध्याय' के ऑफ-एयर होने की खबर से उदास हुए प्रिंस धीमान, कहा- 'शो को बहुत मिस करूंगा'

प्यार का पहला अध्याय के ऑफ-एयर होने की खबर से उदास हुए प्रिंस धीमान, कहा- शो को बहुत मिस करूंगा
टीवी सीरियल 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इस पर दुख जताते हुए शो में धरम की भूमिका निभा रहे एक्टर प्रिंस धीमान ने कहा कि वह इसे बहुत मिस करेंगे।

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी सीरियल 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इस पर दुख जताते हुए शो में धरम की भूमिका निभा रहे एक्टर प्रिंस धीमान ने कहा कि वह इसे बहुत मिस करेंगे।

प्रिंस ने खुलासा किया कि उन्हें धरम का किरदार निभाने में बहुत मजा आया।

उन्होंने कहा, "किसी किरदार को निभाते समय आपको खुद को जानने का मौका भी मिलता है और मुझे धरम बनकर बहुत मजा आया। भगवान जानता है कि मैं इस किरदार को बहुत मिस करने वाला हूं। मेरे लिए धरम सबसे प्यारा, बच्चों जैसा और साफ दिल वाला किरदार था। वह प्यार से भरा हुआ था।''

उन्होंने कहा, ''उनकी जर्नी कोयल जी (अदिति) से मिले एक थप्पड़ से शुरू हुई। फिर प्यार में पड़ना, उन्हें इम्प्रेस करना और आखिरकार शादी करना। यह एक शानदार एक्सपीरियंस था। शादी के बाद वह और भी जिम्मेदार और समझदार हो गया। धरम मेरा एक हिस्सा बन गया है।''

शो के अपने पसंदीदा सीन को याद करते हुए, प्रिंस ने कमेंट किया, "धरम और कोयल के बीच एक फोन कॉल थी। यह सीन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा, क्योंकि यह पहला सीन था जहां हम वास्तव में देख सकते थे कि धरम कौन है, प्यारा और बेपरवाह।"

प्रिंस ने बताया कि स्टूडियो एलएसडी के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव है।

उन्होंने कहा, "सेट पर हर दिन बहुत शांत था। टीवी पर ऐसा कामकाजी माहौल मिलना दुर्लभ है। कोई स्ट्रेस नहीं था। मैं हर सीन की शूटिंग को एन्जॉय करता था क्योंकि मेरे आस-पास के सभी लोग बहुत मददगार थे। यह अद्भुत था।"

उन्होंने कहा, "मुझे को-एक्टर निमिषा वखारिया की काफी याद आएगी। हमने साथ में बहुत सारे सीन किए। उन्होंने मेरे किरदार को बेहतर ढंग से समझने में मदद की। मैं हमारी छोटी-छोटी लड़ाइयां और गपशप सेशन को मिस करुंगा।"

एक्टर चुनौतीपूर्ण किरदारों की तलाश में हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे ऐसे किरदारों की तलाश है, जो बेहतर बनने और सीमाओं को पार करने की चुनौती दें। नई चीजें सीखना और बेहतर बनना, यही जीवन का सार है।''

प्रतीक शर्मा और पार्थ शाह के स्टूडियो एलएसडी द्वारा निर्मित, इस शो में अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' जी टीवी पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2024 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story