टेलीविजन: 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अस्पताल में भर्ती प्रार्थना, मीडिया ट्रायल से बापोदरा ने किया उसका बचाव
मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। टीवी चैनल सोनी सब के सीरियल 'पुष्पा इम्पॉसिबल' के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक प्रार्थना (इंद्राक्षी कांजीलाल) को अस्पताल में भर्ती देखेंगे। पुलिस जब उसका बयान लेने पहुंचती है, तो उसे याद आता है कि एक्सीडेंट में उसने एक बाइक को टक्कर मारी है, लेकिन वह पुलिस को यह सब नहीं बताती है।
इसके बजाय, वह बापोदरा (जयेश बारभाया) पर भरोसा कर उसके कहने पर सब बातें छुपा लेती है।
वहीं मीडिया जब प्रार्थना से सवाल करती है तो बापोदरा उसका बचाव करते हुए साथ में खड़ा होता है।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रार्थना अपने ड्राइवर के साथ बाजार जा रही है। गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ जाता है, ऐसे में प्रार्थना कार ड्राइव करती है। इस दौरान वह गलती से एक बाइक से टकरा जाती है और कार एक पेड़ से जाकर भिड़ जाती है।
अपकमिंग सीक्वेंस के बारे में इंद्राक्षी ने कहा, "प्रार्थना बहुत मासूम है, जो मीडिया द्वारा एक्सीडेंट में मौत का आरोप लगाए जाने से सदमे में है। उसके मन में काफी उथल-पुथल चल रहा है। वह पूरी घटना को याद करने की कोशिश करती है, लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं आता।"
"आखिर में जब उसे सब याद आता है कि क्या हुआ था, तो वह बहादुरी से अपने पिता बापोदरा को बताती है। वह उसे सलाह देता है कि जब तक उन्हें कोई सबूत नहीं मिल जाता तब तक वह इस बारे में किसी से कोई जिक्र न करे। हालात कुछ ऐसे चल रहे हैं कि प्रार्थना को निर्दोष साबित करना मुश्किल होता जा रहा है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना कैसे सब कुछ संभालती है और कैसे बापोदरा उसके लिए खड़ा होता है, अपनी बेटी की रक्षा के लिए सभी से लड़ता है।''
शो में करुणा पांडे लीड रोल में हैं।
'पुष्पा इम्पॉसिबल' रात 9:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2024 4:00 PM IST