राजनीति: पीएम मोदी ने की बजट में पूर्वोदय की कल्पना अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पीएम ने बजट में पूर्वोदय की कल्पना की है। कैबिनेट ने आठ बड़ी रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इससे आकांक्षी जिलों और आदिवासी बहुल जिलों को मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के सात राज्यों के 14 जिलों को कवर करने वाली 8 परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क का 900 किलोमीटर तक विस्तार होगा। इन परियोजनाओं के साथ, 64 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसमें लगभग छह आकांक्षी जिलों (पूर्वी सिंहभूम, भद्राद्री कोठागुडेम, मलकानगिरी, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगढ़) को कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 510 गांव और करीब 40 लाख आबादी जुड़ेगी। यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल अजंता की गुफाओं को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे बड़ी संख्या में पर्यटकों को सुविधा होगी। कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में आठ नई रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी।
रेल मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित परियोजनाएं, कनेक्टिविटी प्रदान करने, यात्रा को आसान बनाने, लॉजिस्टिक लागत को कम करने, तेल आयात को कम करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। असंबद्ध क्षेत्रों को जोड़कर और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाकर लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार करेंगी, इसके परिणामस्वरूप सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखलाएं और त्वरित आर्थिक विकास होगा।
मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 24,657 करोड़ रुपये है और इन्हें 2030-31 तक पूरा कर लिया जाएगा। परियोजनाओं के निर्माण के दौरान लगभग तीन करोड़ मानव दिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि बिहार में फिलहाल 4,500 करोड़ रुपये की लागत से कुल 213 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज स्वीकृत किए गए हैं। इससे पहले 10 सालों में राज्य में 490 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा चुका है। रेलवे के इस फैसले से बिहार के लोग काफी खुश हैं। आपको बता दें कि बीजेपी के डॉ. भीम सिंह के सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में यह जानकारी दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2024 7:57 PM IST