राजनीति: वीजा रद्द होने के बाद एक भी पाकिस्तानी बिहार में नहीं रहेगा, शीघ्र कार्रवाई होगी सम्राट चौधरी

पटना, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने का जो फैसला किया है, वह बिहार में भी पूरी तरह लागू होगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि हर पाकिस्तानी नागरिक को बिहार से वापस जाना पड़ेगा। पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ देने के लिए कहा गया है और यह समय सीमा 27 अप्रैल को समाप्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, उनकी पहचान कर ली गई है और जरूरत पड़ी तो उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। वीजा रद्द होने के बाद किसी पाकिस्तानी के यहां रहने का कोई उपाय नहीं है। जो नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना देश पर हमला है। दुख और आक्रोश के इस समय में पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। जब बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के आकाओं को मिट्टी में मिला देने का कड़ा संकल्प ले लिया है, तो उसे पूरा करने में बिहार हर कदम पर साथ खड़ा रहेगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने पहलगाम नरसंहार में अपनी नापाक संलिप्तता स्वीकार करने की बजाय भारत से टकराव का रुख अपनाया है, तो यह अच्छा ही है। अब भारत उनकी सीमा में घुसकर बदला लेगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इस हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। लोग केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 5:10 PM IST