बॉलीवुड: परिणीति चोपड़ा ने कृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर किया इस्कॉन मंदिर का वीडियो, गायों को खिलाया चारा

परिणीति चोपड़ा ने कृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर किया इस्कॉन मंदिर का वीडियो, गायों को खिलाया चारा
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह लंदन के इस्कॉन मंदिर में गायों को चारा खिलाती और मंदिर में मंत्रोच्चार करती दिखाई दे रही हैं।

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह लंदन के इस्कॉन मंदिर में गायों को चारा खिलाती और मंदिर में मंत्रोच्चार करती दिखाई दे रही हैं।

इस्कॉन मंदिर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में परिणीति के अलावा 'बिग बॉस 15' फेम राजीव अदातिया भी नजर आ रहे हैं।

परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अगस्त को वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस वीडियो को फिर से साझा किया। उन्होंने स्टोरी लगाते हुए लिखा- "जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।"

दरअसल, परिणीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- "लंदन में भारतीय समुदाय के साथ प्रार्थना और जाप क‍िया। यह मेरी आध्यात्मिक आत्मा को जरूरत थी। घर से दूर, लेकिन जाह्नवी हैरिसन ने मुझे इसके करीब वापस ला दिया। आप कितनी खूबसूरत हैं। मेरी यात्रा को इतना खास बनाने के लिए इस्कॉन को बहुत-बहुत धन्यवाद।"

बता दें कि परिणीति ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के एक आलीशान होटल में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की थी।

परिणीति के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा भी थे।

इसके अलावा वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हंसी तो फंसी', 'जबरिया जोड़ी', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'गोलमाल अगेन', 'संदीप और पिंकी फरार' और 'मिशन रानीगंज' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।

परिणीति चोपड़ा म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में अमरजोत कौर के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2024 10:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story