स्वास्थ्य/चिकित्सा: पाकिस्तान 2025 के लिए 'पोलियो विरोधी अभियान' शुरू, पीएम शरीफ बोले - बीमारी को पूरी तरह करेंगे खत्म

पाकिस्तान  2025 के लिए पोलियो विरोधी अभियान शुरू, पीएम शरीफ बोले - बीमारी को पूरी तरह करेंगे खत्म
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देशव्यापी ‘पोलियो विरोध अभियान’ की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण एशिया से पूरी तरह से पोलियो को समाप्त करने को लेकर अपनी सरकार के संकल्प की पुष्टि की।

इस्लामाबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देशव्यापी ‘पोलियो विरोध अभियान’ की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण एशिया से पूरी तरह से पोलियो को समाप्त करने को लेकर अपनी सरकार के संकल्प की पुष्टि की।

पोलियो विरोधी अभियान के शुरुआत करने के साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा कि टीकाकरण अभियान 3 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत लाखों बच्चों को टीका लगाया जाएगा, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि पोलियो टीम गांव देहात के दुर्गम इलाकों तक पहुंचेगी, ताकि इस बीमारी को पूरी तरह से समाप्त किया जाए। हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपनी एनर्जी को भरपूर उपयोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में लगाएंगे।

शरीफ ने कहा कि पिछले साल देशभर में पोलियो के कुल 73 मामले सामने आए थे, जिसे एक बड़ी चुनौती के रूप में पेश किया गया था। इसके अलावा, अब तक पोलियो से जुड़ा केवल एक मामला सामने आया है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पोलियो को खत्म करने को लेकर अपना संकल्प दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय साझेदार एक महत्वपूर्ण कारक हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पोलियो एक संक्रमक रोग है। यह सीधे तौर पर तांत्रिक तंत्र पर हमला करता है और कई बार यह लकवे का कारण भी बनता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मल मौखिक मार्ग से फैलता है। कई बार यह दूषित पानी और खाद्य के जरिए फैलता है। इसके शुरुआती लक्षणों में थकान, सिरदर्द, उल्टी, गर्दन में अकड़न और अंगों में दर्द शामिल हैं।

200 संक्रमण में से एक संक्रमण में लकवा होता है। आमतौर पर यह लकवा पैरों पर होता है। ऐसी स्थिति में ब्रेथिंग मसल्स (सांस लेने वाली मांसपेशियां) गतिहीन हो जाती है।

लकवा पांच वर्ष से कम उम्र की आयु के बच्चों को अपनी चपेट में लेता है। हालांकि, यह बीमारी किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को लग सकती है, जिसे इसका टीका नहीं लगाया गया है।

पोलियो का कोई उपचार नहीं है । इसे पोलियो वैक्सीन के जरिए रोका जा सकता है। पोलियो के लिए दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। एक ओरल पोलियो वैक्सीन और दूसरा इनएक्टिवेटेड पोलियो( निष्क्रिय) वैक्सीन। यह दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावशाली हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Feb 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story