मनोरंजन: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर 'शार्क टैंक इंडिया 3' की स्ट्रीमिंग शुरू होना एक खूबसूरत संयोग : रितेश अग्रवाल
मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के शुभ अवसर पर 'शार्क टैंक इंडिया 3' की स्ट्रीमिंग पर अपनी भावनाएं व्यक्त की और इसे खूबसूरत संयोग बताया।
'शार्क टैंक इंडिया 3' 22 जनवरी से नए और इनोवेटिव पिचर्स के साथ एंटरप्रेन्योरनल जर्नी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस बारे में बात करते हुए, इस साल बिजनेस रियलिटी शो में इन्वेस्टर्स पैनल में शामिल हुए रितेश ने कहा, "राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ दिन पर 'शार्क टैंक इंडिया 3' की स्ट्रीमिंग शुरू होना एक खूबसूरत संयोग है। मैं कामना करता हूं कि अयोध्या और भारत का विकास और समृद्धि जारी रहे, साथ ही सभी भारतीय स्टार्ट-अप की बड़ी सफलताओं के लिए भी प्रार्थना करता हूं, जहां 'शार्क टैंक इंडिया 3' अहम भूमिका निभाएगा।''
अयोध्या में इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए रितेश को भी आमंत्रित किया गया है।
उनके लिए इसका क्या अर्थ है, इस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "अयोध्या सभी भारतीयों का अहम हिस्सा है। मैं भगवान राम और उनके जन्म स्थान अयोध्या की कहानियां सुनकर बड़ा हुआ हूं। मुझे याद है कि मैं बचपन में रामायण देखता था और कोविड के दौरान रामायण के प्रति मेरी दिलचस्पी फिर से बढ़ी। मुझे लगता है कि यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि हर भारतीय के करीब है।''
उन्होंने कहा, ''एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े होने के कारण आमतौर पर आपको बहुत अधिक यात्रा करने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन मुझे दिन में एक बार अयोध्या की यात्रा करने का सौभाग्य मिला था। इसलिए मेरे लिए यह देखने का अवसर पाना कि तब से अब तक यह कैसे बदल गया है, यह एक अवास्तविक और भावनात्मक क्षण होगा।''
'शार्क टैंक इंडिया 3' 22 जनवरी से सोनी लिव पर प्रसारित होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2024 1:05 PM IST