राष्ट्रीय: सुप्रीम कोर्ट से शिवकुमार की याचिका खारिज होने पर शहजाद पूनावाला बोले, भ्रष्ट कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर आय से अधिक संपत्ति के कथित मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस को रद्द करने की मांग की थी। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिवकुमार और कांग्रेस पर तंज कसा है।
शहजाद पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट से शिवकुमार की याचिका रद्द होने पर कहा कि यह भ्रष्ट कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। आय से अधिक संपत्ति के कथित मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस को रद्द करने की मांग वाली शिवकुमार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
"अब क्या वे सुप्रीम कोर्ट को दोषी ठहराएंगे? क्या वे कहेंगे कि लोकतंत्र खतरे में है? जब सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष में फैसला देता है तो वे कहते हैं कि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष है। अन्यथा, वे इस देश की संस्थाओं को गाली देना शुरू कर देते हैं। यह ईडी और सीबीआई नहीं है जो आपको परेशान कर रही है।"
पूनावाला ने कहा, आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम सीबीआई की ओर से दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले को रद्द नहीं करेंगे। इसी तरह, अगर आप केजरीवाल को देखें, तो उन्हें अदालतों से कोई राहत नहीं मिली है। अगर आप मनीष सिसोदिया को देखें, तो उन्हें भी अदालतों से कोई राहत नहीं मिली है। लालू प्रसाद यादव को अदालतों ने कई बार दोषी ठहराया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं। नेशनल हेराल्ड केस में उन्हें कोई राहत नहीं मिली। भ्रष्टाचार को स्वीकार करने के बजाय वे एजेंसियों को दोष देना शुरू कर देते हैं। वे ईडी और सीबीआई को दोष देना शुरू कर देते हैं।
शहजाद पूनावाला ने कहा, अंत में कोर्ट ही फैसला करता है और आपको सजा देता है। लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है। इससे पहले 1994 में झामुमो को दोषी ठहराया जा चुका है। आज इंडी एलायंस को हमें बताना चाहिए कि क्या सिर्फ विपक्ष में होने से उन्हें भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है? उन्होंने नारा लगाया है कि करेंगे हम भ्रष्टाचार, बोलेंगे इसे अपना शिष्टाचार, कोई पकड़ा जाए तो चिल्लाएंगे अत्याचार-अत्याचार। अब ये विक्टिम कार्ड खेलने का काम बंद होना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 July 2024 4:40 PM IST