राष्ट्रीय: तेजस्वी यादव पहुंचे ईडी कार्यालय, नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ
पटना, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय (ईडी) पहुंचे।
ईडी के अधिकारी उनसे नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ करेंगे।
तेजस्वी के यहां पहुंचने के पहले बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता ईडी दफ्तर पहुंच चुके थे। कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
तेजस्वी के साथ पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, शक्ति यादव सहित कई लोग यहां पहुंचे।
विधान पार्षद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार को तंग किया जा रहा है। सरकार गिरते ही ईडी के अधिकारी पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और 10 घंटे बैठाकर उनसे पूछताछ की गई।
सोमवार को तेजस्वी के पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने 10 घंटे की पूछताछ में करीब 50 सवाल लालू यादव से पूछे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2024 2:30 PM IST