राष्ट्रीय: बिहार में पप्पू यादव ने शुरू किया 'प्रणाम पूर्णिया' अभियान, कहा, घर–घर जाकर लेंगे आशीर्वाद

बिहार में पप्पू यादव ने शुरू किया प्रणाम पूर्णिया अभियान, कहा, घर–घर जाकर लेंगे आशीर्वाद
लोकसभा चुनाव को लेकर अब लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने मंगलवार को पूर्णिया जिले के नगर प्रखंड के चकला गोवासी पंचायत से अपने 'प्रणाम पूर्णिया अभियान' की शुरुआत की।

पूर्णिया, 23 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर अब लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने मंगलवार को पूर्णिया जिले के नगर प्रखंड के चकला गोवासी पंचायत से अपने 'प्रणाम पूर्णिया अभियान' की शुरुआत की।

इस अवसर पर उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता के समक्ष पूर्णिया को नंबर वन लोकसभा बनाने का संकल्प लिया।

यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता आज गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, अशिक्षा, प्रति व्यक्ति आय, बदहाल स्वास्थ व्यवस्था की मार झेलने को विवश है। हम एक बेटे के रूप में अपने घर (पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र) को बदहाली से निकालने आये हैं। इसमें आप सबों के सहयोग की जरूरत है, इसलिए आज से मैं हर घर आपसे आशीर्वाद लेने आ रहा हूं।

इससे पूर्व पप्पू यादव अपने हजारों नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं के साथ विशाल जुलूस में शामिल हुए। यह अभियान अनवरत 2 मार्च तक पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा में पंचायतों में जाएगी और वहां हर घर में जाकर लोगों से पप्पू यादव आशीर्वाद लेंगे। साथ ही उनके साथ पूर्णिया की जरूरतों और परेशानियों को लेकर चर्चा करेंगे।

उन्होंने पूर्णिया लोकसभा को आदर्श लोकसभा बनाने का वादा करते हुए सवाल उठाया कि आज बिहार में मात्र 3 एयरपोर्ट हैं, जबकि, उत्तर प्रदेश में 17 हैं। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने को लेकर भी केंद्र की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और राज्य की सरकार ने हमेशा लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा है। इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story