राम का विरोध करके कोई अब इस देश में राजनीति नहीं कर सकता : विहिप

राम का विरोध करके कोई अब इस देश में राजनीति नहीं कर सकता : विहिप
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने राम मंदिर के निर्माण, शैली और कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया।

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने राम मंदिर के निर्माण, शैली और कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया।

उन्होंने कहा है कि 1949 से ही सड़क से लेकर अदालतों तक राम मंदिर के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की शैली और निर्माण की विशेषज्ञ बनकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की त्रुटियां निकाल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वाले और निरंतर संघर्ष करने वाले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जिस प्रकार से लांछित करने का प्रयास किया जा रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

डॉ. सुरेंद्र जैन ने तीखे शब्दों में कांग्रेस और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध कर रहे उनके सहयोगी दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि इन्हें समझ लेना चाहिए कि राम का विरोध देश का विरोध है और राम का विरोध करके कोई अब इस देश में राजनीति नहीं कर सकता है।

विहिप नेता ने पुरजोर शब्दों में अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि भारत की सबसे बुजुर्ग राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने सदैव श्रीराम मंदिर और सनातन का विरोध ही किया है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jan 2024 12:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story