राजनीति: राहुल गांधी पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ित परिवार के घर भी जाएंगे कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा

लखनऊ, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी पहलगाम हमले के शहीद के घर भी जाएंगे।
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, "राहुल गांधी एक जनप्रतिनिधि हैं और उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई है। वह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को वह पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के पीड़ित परिवार के घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।"
पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा-मोना ने कहा, "एक बात तो साफ है कि यह एक दुखद घटना है। इस घटना के पीछे जो भी कमियां रहीं, उनकी समीक्षा होनी चाहिए और सरकार को उन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। हालांकि, मैं इतना जरूर कहूंगी कि कांग्रेस पार्टी और पूरा देश आज सरकार के साथ खड़ा है।"
नेता प्रतिपक्ष 29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे। अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंहल ने बताया कि पहले दिन राहुल गांधी रायबरेली स्थित कुंदनगंज में मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
राहुल गांधी इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और सिविल लाइन्स में दिशा बैठक में भाग लेंगे। साथ ही अन्य कराए जाने वाले कार्यों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे। रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण भी करेंगे। डलमऊ के मुराई बाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करके उनसे संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
ज्ञात हो राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र और गढ़ दोनों में सक्रिय हैं। वह बीते दिनों रायबरेली के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया था। इसके बाद एक बार फिर वह अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ अपने गढ़ अमेठी पहुंच रहे हैं। इस दौरान यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 10:56 AM IST