राजनीति: विजय वडेट्टीवार जैसे लोगों को भगवान सद्बुद्ध‍ि दें ललन सिंह

विजय वडेट्टीवार जैसे लोगों को भगवान सद्बुद्ध‍ि दें  ललन सिंह
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर 'धर्म पूछकर आतंकी नहीं मारते' वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्ध‍ि दें।

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर 'धर्म पूछकर आतंकी नहीं मारते' वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्ध‍ि दें।

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस धरती पर इस तरह के लोग भी हैं, इनके बारे में क्या कह सकते हैं। पहलगाम में दूसरे राज्यों से आए पर्यटकों की मौत पर कांग्रेस नेता इस तरह का बयान देते हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। भगवान उन्हें थोड़ा देश प्रेम का ज्ञान भी दें। जिससे वह राजनीति से उठकर देश प्रेम की ओर भी बढ़ें।

दूसरी ओर पहलगाम आतंकी घटना पर अन्य कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस आतंकवादी घटना से देश भर के लोगों में गुस्सा है। जम्मू कश्मीर के नागरिक भी गुस्से में हैं। क्योंकि, इस आतंकी हमले से उनके जीवन पर भी असर पड़ा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों की आजीविका को नुकसान हुआ है। आतंकवादियों का हमला एक कायराना हरकत थी। लेकिन, मैं एक बात कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस देश के लोगों को पूरा भरोसा है। पीएम मोदी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

बता दें कि 'धर्म पूछकर आतंकी नहीं मारते' बयान के बाद जब कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की आलोचना हुई तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना भारत की एकता पर हमला करने की साजिश है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का मुख्य उद्देश्य दो धर्मों के बीच दरार पैदा करना था। भारत की एकता को बाधित करना और देश में अस्थिरता पैदा करना था। आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ऐसी राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों को तोड़ना जरूरी है। भारत एक है और एक रहेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story