राजनीति: हरदीप पुरी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में की 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर चर्चा

मोहाली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दौरा किया, जहां उन्होंने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर छात्रों के साथ चर्चा की और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो-जरदारी के हालिया बयानों पर तीखा प्रहार किया और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक संगोष्ठी में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बोलते हुए पुरी ने कहा कि इस अवधारणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सामूहिक प्रयासों से इसे जल्द ही हकीकत में बदला जाएगा। केंद्र सरकार का यह कदम देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने वाला कदम है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो के भारत के खिलाफ 'खून बहने' वाले बयान पर पुरी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "बिलावल भुट्टो को पहले अपनी मानसिक स्थिति ठीक करनी चाहिए। देखिए, वे किस तरह के बयान दे रहे हैं। बहुत हो चुका। पहले की सरकारें चुप रहती थीं, लेकिन अब हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। अब कुछ दिन इंतजार कीजिए।"
पुरी ने पहलगाम हमले को पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवादी हमला करार दिया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान इसकी जिम्मेदारी ले रहा है। पहले की तरह अब कोई कारोबार सामान्य नहीं रहेगा। जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आयुष्मान भारत योजना की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "इस योजना के तहत प्रत्येक भारतीय को टेस्ट, दवाइयां, सर्जरी और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल के लिए 5 लाख रुपये का लाभ मिलता है। दिल्ली में पहले इसे लागू नहीं किया गया था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे लागू किया। यह योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया है।"
पुरी ने आगे कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आकर मुझे खुशी हो रही है। उनके पास बहुत अच्छा बुनियादी ढांचा है और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र है। उनके पास दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग समझौते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 8:04 PM IST