राष्ट्रीय: पहलगाम आतंकी हमले पर देश भर से तीखी प्रतिक्रिया, एकजुट होकर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत से पूरा देश गमगीन और आक्रोशित है। देश के अलग-अलग हिस्सों से राजनीतिज्ञों, सामाजिक और धार्मिक नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज वाराणसी पहुंचीं और पहलगाम की आतंकी घटना को भारत की आत्मा और अस्मिता पर हमला बताया। उन्होंने कहा, “यह नया भारत है, जो झुकता नहीं, थकता नहीं और रुकता नहीं। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि अब भारत किसी भी आतंकी घटना पर चुप नहीं बैठेगा।”
उन्होंने कहा कि सीसीएस की बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं और रक्षा मंत्री सर्वदलीय बैठक में निर्णायक फैसले लेंगे।
जोधपुर पहुंचे किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरि महाराज ने कहा, “अब संयम का वक्त खत्म हो चुका है। हर सनातनी, हर भारतीय सरकार के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है।”
उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी सीमाओं पर लड़ने को तैयार है।
डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटायर्ड) ने बताया कि इस हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले वीजा रद्द किए जाएंगे, बॉर्डर बंद किया जाएगा और जो लोग पाकिस्तान से आए हैं, उन्हें वापस जाना होगा।”
आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा, “यह हमला आतंकवाद की चरम सीमा है, अब देश को एकजुट होकर निर्णायक कार्रवाई करनी होगी।” वहीं, नेवी अफसर विनय नरवाल के घर सांत्वना देने करनाल पहुंचे पूर्व जस्टिस नवाब सिंह ने कहा कि हमारा बेटा अब वापस नहीं आएगा, लेकिन पीएम मोदी ने वादा किया है कि वे आतंकियों को खोजकर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर सख्त पाबंदियां जरूरी हैं।
कश्मीर हमले में जान गंवाने वाले दिलीप देसले के परिवार से मिलने पहुंचीं पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा, “इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी परिवार के साथ है। केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 8:03 PM IST