राष्ट्रीय: जीरो लाइन पार कर पाक सीमा में पहुंचे बीएसएफ जवान को उठाकर ले गए रेंजर्स, छुड़वाने की कोशिश जारी

जीरो लाइन पार कर पाक सीमा में पहुंचे बीएसएफ जवान को उठाकर ले गए रेंजर्स, छुड़वाने की कोशिश जारी

फिरोजपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस) भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उस समय हड़कंप मच गया, जब फिरोजपुर जिले के ममदोट कस्बे के पास खेतों में किसानों की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स उठाकर ले गए।

बताया जा रहा है कि जवान गलती से जीरो लाइन पार कर एक पेड़ की छांव में बैठ गया था, जो पाकिस्तान की सीमा में था।

घटना बुधवार सुबह की है, जब किसान गेहूं की कटाई के लिए गेट नंबर 208/1 से फेंसिंग पार खेतों में पहुंचे। किसानों के साथ निगरानी के लिए बीएसएफ के दो जवान भी गए थे।

गर्मी के चलते एक जवान पास के पेड़ की छांव में बैठ गया, लेकिन वह अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। वहीं, मौजूद एक पाकिस्तानी किसान ने यह देख लिया और पाक रेंजर्स को सूचना दी।

कुछ ही देर में पाक रेंजर्स वहां पहुंचे और जवान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी राइफल भी छीन ली गई और उसे अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ में हड़कंप मच गया और अधिकारी तुरंत जल्लोके चेक पोस्ट पर पहुंचे।

जवान को छुड़वाने के लिए लगातार पाक रेंजर्स अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई फ्लैग मीटिंग नहीं हो पाई है और जवान को भी रिहा नहीं किया गया है। हालांकि, फ्लैग मीटिंग की कोशिश की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में श्रीनगर से बीएसएफ की 24वीं बटालियन को ममदोट क्षेत्र में शिफ्ट किया गया है। यह मामला अब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर हल करने की कोशिश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह मामला उस वक्त सामने आया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है।

इनमें सिंधु जल समझौता निलंबन समेत कई बड़े फैसले लिए गए, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है और भारत के साथ भी व्यापार बंद करने का ऐलान किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story