अंतरराष्ट्रीय: टैरिफ तूफान के तले एक्सपो और भी अधिक मूल्यवान

बीजिंग, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पांचवें चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो में, फ्रांसीसी एलवीएमएच समूह के तहत एक लग्जरी ट्रैवल रिटेलर, डेफाई चाइना की महानिदेशक लियू शिंगशू ने संवाददाता से कहा कि उपभोक्ता वस्तु एक्सपो प्लेटफॉर्म की मदद से हमें काफी पसंद किया गया। हमारा मानना है कि खुलेपन के विस्तार और कारोबारी माहौल के अनुकूलन की नीति के निरंतर कार्यान्वयन के साथ, चीन की अर्थव्यवस्था स्थिर और स्वस्थ विकास बनाए रखेगी। हमें चीनी बाजार पर पूरा भरोसा है।
वास्तव में लियू शिंगशू की जैसी कई विदेशी कंपनियां हैं, जो चीन के प्रति आशावादी हैं। ऐसे समय में जब व्यापार संरक्षणवाद बढ़ रहा है और अमेरिका द्वारा टैरिफ का दुरुपयोग आर्थिक वैश्वीकरण को प्रभावित कर रहा है, "खुले अवसरों को साझा करना और बेहतर जीवन का निर्माण करना" विषय पर आधारित यह उपभोक्ता वस्तु एक्सपो और भी अधिक मूल्यवान है।
छह दिनों में, इस एक्सपो ने दुनिया भर के 71 देशों और क्षेत्रों से 1,767 कंपनियों और 4,209 ब्रांडों को आकर्षित किया। मौके पर इच्छित सहयोग की राशि 92 अरब युआन थी। इसमें भाग लेने वाले देशों और ब्रांडों की संख्या और प्रभाव का स्तर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया।
इसके अलावा, सैकड़ों कंपनियों ने अगले उपभोक्ता वस्तु एक्सपो में भाग लेने के लिए पंजीकरण और अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो चीनी बाजार के आकर्षण को दर्शाता है।
गौरतलब है कि जैसे-जैसे चीन नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास को गति दे रहा है, उपभोग बाजार का नवीनीकरण और उन्नयन जारी है, जिससे विदेशी वित्त पोषित उद्यमों के विकास में नई गति आ रही है।
हाल ही में जारी "राष्ट्रीय नवाचार सूचकांक रिपोर्ट 2024" से पता चलता है कि चीन विश्व में 10वें स्थान पर है, जो 2012 की तुलना में 10 स्थान ऊपर है, जिससे यह एक दशक से अधिक समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बन गया है। इस बार के उपभोक्ता वस्तु एक्सपो में उद्यमों के दीर्घकालिक नवाचार और विकास के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए पहली बार उपभोग प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2025 3:54 PM IST