दुर्घटना: नोएडा कार की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल, पूजा कर लौटते समय हुआ हादसा

नोएडा  कार की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल, पूजा कर लौटते समय हुआ हादसा
नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में सोमवार सुबह को एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एसजेएम अस्पताल के पास एनएच-24 पर हुआ, जब पति-पत्नी मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे।

नोएडा, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में सोमवार सुबह को एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एसजेएम अस्पताल के पास एनएच-24 पर हुआ, जब पति-पत्नी मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार निवासी चोटपुर, बहलोलपुर थाना सेक्टर 63, अपनी पत्नी मोनिका उर्फ मोनी (उम्र 22 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से मंदिर में पूजा कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे एसजेएम अस्पताल के पास पहुंचे, तभी एक कार (नंबर यूपी 14 एफसी 3702) ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनुज को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक मोनिका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी भिजवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए नोएडा और गाजियाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया। हादसे के कारण एनएच-24 पर ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस और यातायात कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य कराया। फिलहाल, परिजन थाने में मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि कार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोप यह भी है कि इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर रास्ते को जाम करने की बात की है। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया हुआ है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story