दुर्घटना: मध्य प्रदेश रायसेन में सवारी वाहन खाई में गिरा, 6 की मौत

रायसेन, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया और सूखी खाई में जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन के साथ दोनों परिवार के सदस्य पटना से इंदौर की तरफ जा रहे थे। जबलपुर से भोपाल की ओर जाने वाले मार्ग के जरिए यह वाहन आगे बढ़ रहा था, तभी उनका वाहन रायसेन जिले में बम्होरी ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। इस वाहन में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं, घायलों में दूल्हा-दुल्हन शामिल हैं।
आशंका इस बात की जताई जा रही है कि शायद वाहन चालक को नींद आ गई होगी और यह हादसा हो गया। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक बच्चा, दो महिलाएं और तीन पुरुषों की मौत हुई है। हादसा कैसे हुआ, इस बात की जांच की जा रही है, मगर सुबह के समय हुए हादसे से यही लगता है कि वाहन चालक को नींद आ गई होगी और वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।
बताया गया है कि जबलपुर से भोपाल की तरफ बढ़ रहा वाहन रायसेन से होते हुए आगे की तरफ बढ़ रहा था। दूल्हा और दुल्हन परिवार के सदस्य पटना गए थे और उसके बाद वहां से इंदौर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान यह वाहन रायसेन जिले में हादसे का शिकार हुआ। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को पहले सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसके बाद रायसेन के जिला अस्पताल भेजा गया है।
वहीं जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई या घायल हुए हैं, वे इंदौर, उज्जैन के अलावा राजस्थान के उदयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। इस हादसे में घायल हुए दूल्हा और दुल्हन की शादी होने वाली है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2025 11:00 AM IST