राजनीति: उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए क‍िया मजबूर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के

उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए क‍िया मजबूर  शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
उद्धव ठाकरे के राज ठाकरे के साथ हाथ मिलाने वाले बयान पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए मजबूर किया। यह सभी को पता है।

मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। उद्धव ठाकरे के राज ठाकरे के साथ हाथ मिलाने वाले बयान पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए मजबूर किया। यह सभी को पता है।

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, "एक तरफ साथ में आने की बातें करना और दूसरी तरफ राज साहब पर शर्तें थोपना।, महाराष्ट्र की राजनीति सबको पता है। राज ठाकरे जैसे जमीनी नेता संजय राउत और उद्धव ठाकरे की शर्तें मानेंगे, ये बहुत बड़ा सवाल है।"

उन्होंने कहा, "जिस राज ठाकरे को कभी उद्धव ने शिवसेना से बाहर निकलवाने की मजबूरी खड़ी की, महाराष्ट्र की जनता सब जानती है। शिवसेना जानती है। जब बाला साहेब ठाकरे थे, उस समय कहा गया था कि जहां शिवसेना मजबूत है, वहां उद्धव ठाकरे संभालें, और जहां कमजोर है, वहां की जिम्मेदारी राज ठाकरे को दें। यह जिम्मेदारी खुद बाला साहेब ठाकरे दे रहे थे। लेकिन तब उद्धव ठाकरे ने घर में विवाद खड़ा किया था कि अगर राज ठाकरे को जिम्मेदारी दी गई तो मैं घर छोड़ दूंगा। ऐसी धमकी बाला साहेब को दी गई थी।"

म्हस्के ने कहा, "अब वही राज साहब को करीब लाने की बात हो रही है? राज ठाकरे ने मेहनत से शिवसेना को खड़ा किया था, लेकिन उन्हें एक तरफ कर दिया गया और शिवसेना की कमान पूरी तरह उद्धव ने संभाली। यहां तक कि राज ठाकरे को बाला साहेब की फोटो लगाने से भी मना किया गया। उन्होंने फिर खुद की पार्टी, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना बनाई और अपने दम पर आगे बढ़े।"

उन्होंने आगे कहा, "यही उद्धव ठाकरे जी का स्वभाव है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की जरूरत थी, तो उन्हें साथ ले लिया। अब जब मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव सामने हैं। जो सत्ता का केंद्र है, तो अब उन्हें फिर से साथ चाहिए। चाहे राज ठाकरे हों या कोई और। जब तक जरूरत होती है, इस्तेमाल करते हैं, और काम खत्म होने पर छोड़ देते हैं।"

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की मीटिंग को नरेश म्हस्के ने सामान्य मुलाकात बताया। उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के बीच जो मीटिंग हुई, वो एक सामान्य मुलाकात थी, जैसे पुराने दोस्त आपस में मिलते हैं। इसमें कोई विशेष मुद्दा नहीं था, न ही कोई खास एजेंडा। शिंदे साहब ने भी बाद में मीडिया से कहा कि ये सिर्फ एक सामान्य मुलाकात थी। हमने साथ काम किया है, पुराने संबंध हैं और खाने पर मिले थे। इसमें हिंदी भाषा या किसी और विषय की कोई बात नहीं थी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story