राजनीति: वक्फ अधिनियम पर मुसलमानों को गुमराह कर रही कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां गुलाम अली खटाना

वक्फ अधिनियम पर मुसलमानों को गुमराह कर रही कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां  गुलाम अली खटाना
राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर विपक्ष के रुख पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर लोगों को बेवजह गुमराह करने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर विपक्ष के रुख पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर लोगों को बेवजह गुमराह करने का आरोप लगाया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, "कांग्रेस और विपक्षी दल मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुसलमानों को वोट बैंक की तरह रखना चाहते हैं।"

खटाना ने कहा, "ज्यादातर वही लोग दंगा करवा और उकसा रहे हैं, जिन्होंने वक्फ की अमानत को लूटा है। मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि वक्फ एक बेहतरीन इंस्टिट्यूशन बनेगा, इस बात का भरोसा करना चाहिए। विपक्षी पार्टियों की बातों में नहीं आना चाहिए। आज मुसलमान देश की तरक्की में योगदान करना चाहतेहैं, लेकिन विपक्ष उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहताहै।"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के वक्फ अधिनियम को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, "ममता बनर्जी हों या अन्य विपक्षी दलों के नेता, वे राजनीतिक बयान देकर लोगों को उकसाना चाहते हैं। वे खुद भी जानते हैं कि संसद में जो कानून बनता है, वह देश के हर राज्य में लागू होता है। वे सिर्फ लोगों को अंधेरे में रखना चाहते हैं और वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ममता बनर्जी के पास है। वहां हुई हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई है, उससे खुद को वह पाक-साफ नहीं रख सकती हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 April 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story