अपराध: जमशेदपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पर धारदार हथियारों से हमला, हालत गंभीर

जमशेदपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। जमशेदपुर शहर में 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी के सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार को मरीज बनकर पहुंचे चार-पांच लोगों ने उन पर कुदाल, कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला किया।
इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गई हैं और उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। हमलावर कौन थे और हमले की वजह क्या थी, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
बताया गया कि शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) की प्रभारी ज्योति कुमारी अपने क्वार्टर पर थीं। सुबह करीब नौ बजे चार-पांच लोग पहुंचे। उन्होंने एक मरीज को दिखाने की बात कही। ज्योति जैसे ही बाहर निकलीं, उन पर हथियारों से कई वार किए गए। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं।
हमलावर घटनास्थल पर एक कुल्हाड़ी छोड़कर भाग गए। ज्योति पिछले पांच साल से इस आरोग्य केंद्र में पदस्थापित हैं। जिस समय उन पर हमला हुआ, उनके पति भी घर के अंदर थे। वह चीख सुनकर बाहर आए तो ज्योति खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थीं।
उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उन्हें तुरंत महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी हुई है। ज्योति कुमारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहती थीं।
इस हमले से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पटमदा रेंज के डीएसपी वचनदेव कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी टीएमएच पहुंचे हैं। जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल भी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2025 4:00 PM IST