अपराध: ग्रेटर नोएडा पुलिस से मुठभेड़ में गैंगस्टर सुकेश घायल, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा  पुलिस से मुठभेड़ में गैंगस्टर सुकेश घायल, गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

ग्रेटर नोएडा, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार को एटीएस गोलचक्कर के पास हुई। इस दौरान हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, बीटा-2 पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने की कोशिश करने लगा।

संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, इसी दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिससे बदमाश घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान सुकेश के रूप में हुई। वह बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस के अलावा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुकेश एक सक्रिय अपराधी है और गैंग डी-181 का सदस्य है। इस गैंग का सरगना निखिल वर्तमान में जेल में बंद है। वर्ष 2022 में इस गैंग ने एक एसटीएफ कर्मचारी से उसकी मारुति ईको कार, पिस्टल और वाईफाई डिवाइस लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था।

सुकेश पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना बीटा-2 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 13 दिसंबर 2024 से वांछित चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इसके अलावा, उस पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 April 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story