राजनीति: पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा पर टीएमसी विधायक ने कहा, 'यह बंगाल की संस्कृति नहीं'

कोलकाता, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में हिंसा देखने को मिला। जिस पर राजनीतिक बयानबाजी आ रही है। टीएमसी विधायक मनिरुल इस्लाम ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बंगाल की ऐसी संस्कृति नहीं है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक मनिरुल इस्लाम ने कहा, "हिंसा करना हमारे बंगाल का संस्कृति नहीं है। ममता बनर्जी ने हमें सिखाया है कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए। हम इंसान की खिदमत करते है। ईद भी मनाते हैं और पूजा भी करते हैं। बंगाल में जो हुआ, राज्य प्रशासन ने इसे कंट्रोल किया। स्टेट पुलिस का हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। धुलियान मार्केट शांत हो चुका है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सब कुछ खुल गया है। जिनका भी नुकसान हुआ है हम उनके साथ खड़े है। धुलियान बाजार में सब कुछ सामान्य हो चुका है।"
वक़्फ़ बिल पास होने के बाद पश्चिम बंगाल में गड़बड़ी होने के सवाल पर उन्होंने कहा, " प्रदर्शन आपका हक़ है, लेकिन सरकारी प्रॉपर्टी को नष्ट करना प्रदर्शन नहीं है, न हमने इसका समर्थन किया और न ही करेंगे। प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से मुस्लिम समाज में ख़राब संदेश गया है, जो सही नहीं है। सभी जगह प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन यहां वक़्फ़ बिल के नाम पर थोड़ा उल्टा सीधा काम कर दिया है।"
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मैं मुर्शिदाबाद का ही रहना वाला हूं, ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा। जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर गई, उसके बाद पूरा माहौल बिगड़ चुका है। यह दुखद घटना है। यह पुलिस प्रशासन की नाकामी है। सूबे की सरकार की सरकार इसके लिए जिम्मेदार हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2025 11:54 PM IST